Silai Machine Yojana: सभी महिलाओं को मिल रही फ्री सिलाई मशीन, फॉर्म भरना शुरू

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2023 में संचालित की गई पीएम विश्वकर्मा योजना में सबसे अधिक चर्चा सिलाई मशीन स्कीम की हो रही है क्योंकि यह स्कीम दरजी वर्ग के पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी रोजगार देने में सहायक साबित हुई है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के तहत जो महिला या पुरुष सिलाई मशीन चलाना जानते हैं तथा इसी के आधार पर एक अच्छा रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए बिल्कुल ही फ्री में केवल आवेदन के आधार पर सिलाई मशीन का लाभ वितरित किया जा रहा है।

सरकार के द्वारा फ्री सिलाई मशीन दिए जाने की कार्य प्रक्रिया वर्ष 2023 से ही संचालित है जिसके तहत अभी तक लाखों की संख्या में महिला एवं पुरुष सिलाई मशीन प्राप्त कर चुके हैं। ऐसे व्यक्ति जो अभी भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन वाली लिंक खुली हुई है।

Silai Machine Yojana

वैसे तो मुख्य रूप से यह योजना दर्जी वर्ग में आने वाले लोगों के लिए ही है परंतु अपनी कला के आधार पर सामान्य पात्रता को पूरा करने वाला व्यक्ति भी इस योजना में आवेदन कर सकता है। इस योजना में अधिकांश रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए चयनित किया जा रहा है ताकि वे घर पर ही रहकर एक अच्छा रोजगार स्थापित कर पाए।

केंद्र सरकार के द्वारा सिलाई मशीन वितरण करवाए जाने के लिए जिला स्तरीय कैंप भी आयोजित करवाए जा रहे हैं ताकि आवेदक व्यक्ति आसानी के साथ सिलाई मशीन प्राप्त कर पाए। इसके अलावा जो व्यक्ति कैंप में शामिल नहीं हो पाते हैं उनके लिए ₹15000 तक की वित्तीय राशि सिलाई मशीन खरीदने के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है।

सिलाई मशीन के लिए पात्रता मापदंड

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए भारतीय मूल निवासी लोगों के लिए ही पात्र किया गया है।
  • अधिकांश रूप से ग्रामीण क्षेत्र तथा दरजी वर्ग के लोगों के लिए ही इस योजना में महत्वता दी जा रही है।
  • ऐसे व्यक्ति जो राशन कार्ड धारक है तथा पारिवारिक वार्षिक रूप से₹100000 तक है वे आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति सिलाई मशीन चलाने में निपुण होना जरूरी है।
  • आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास पहचान संबंधी सभी अनिवार्य दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।

सिलाई मशीन योजना की विशेषताएं

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना देश के सभी राज्यों के लिए लाभ देने में तत्पर है।
  • इस योजना के तहत घरेलू रोजगारों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में पुरुषों के साथ महिलाओं के लिए भी रोजगार दिया जा रहा है।
  • इस योजना में प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिसमें सिलाई मशीन चलाने में और कौशलता प्रदान की जाती है।
  • सिलाई मशीन योजना में आवेदन से लेकर सिलाई मशीन प्राप्त करने तक का कार्य बिल्कुल ही फ्री है।

सिलाई मशीन योजना प्रशिक्षण की जानकारी

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सिलाई मशीन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 8 से 10 दिनों तक के प्रशिक्षण में आमंत्रित किया जाता है। यह प्रशिक्षण जिला स्तरीय होता है जिसमें शामिल होने वाली महिला एवं पुरुषों के लिए इस क्षेत्र में अधिक कौशलता दी जाती है और साथ में उनके लिए प्रशिक्षण के दिनों तक ₹500 का वेतन भी दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने पर इस योजना का मान्यताकृत सर्टिफिकेट भी मिलता है।

सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में अप्लाई वाला ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही अगला ऑनलाइन पेज प्रदर्शित होगा जहां पर कुछ सामान्य जानकारी भरनी जरूरी होगी।
  • इसके बाद योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे जिसमें पूरी डिटेल को दर्ज करना होगा।
  • अब आवश्यकता अनुसार उम्मीदवार के दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद अन्य जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।

Leave a Comment