प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर वर्ग वाले व्यक्तियों के लिए जिनके जीवन यापन के लिए कोई विशेष साधन नहीं है बल्कि वे खुद के द्वारा छोटे-छोटे कार्य करके जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं सरकारी लाभ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जन कल्याण योजना के क्रम में ऐसे व्यक्तियों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना भी संचालित की जा रही है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का संचालन केंद्रीय स्तर पर देश के प्रत्येक राज्यों के पात्र व्यक्तियों के लिए करवाया जा रहा है जो बहुत ही कल्याणकारी साबित हो रहा है। पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करते हैं तथा इस योजना में शामिल होकर इसके सदस्य बनते हैं उनके लिए सरकार द्वारा हर प्रकार के जरूरतमंद लाभ प्रधान करवाए जाते हैं।
अगर आप भी कारीगर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं या किसी प्रकार का कार्यभार संभालते हैं तो अपने जीवन स्तर को ऊपर लाने के लिए एवं अपने कार्य में प्रगति लाने के लिए पीएम विश्वकर्म योजना से जरूर जुड़े। पीएम विश्वकर्मा योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आप इस लेख से प्राप्त कर सकते है।
Contents
PM Vishwakarma Yojana 2024
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होता है इसलिए केंद्र सरकार के द्वारा सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रूप से करवाए जा रहे हैं तथा इसके लिए एक ऑफिशियल लिंक भी तैयार करवाई गई है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिन व्यक्तियों का आवेदन स्वीकार किया जाता है उनके लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो योजना की सदस्यता की पहचान के रूप में कार्य करेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए उम्मीदवार व्यक्ति के पास सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है जिसके जरिए ही वह पीएम विश्वकर्मा योजना के विभिन्न प्रकार के लाभ को प्राप्त कर सकेंगे। महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से हैं।-
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता
जो व्यक्ति पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके लिए योजनाएं संबंधित पात्रता मापदंड की जानकारी भी प्राप्त करना आवश्यक है। पीएम विश्वकर्मा योजना मुख्य रूप से कारीगर वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित करवाई जा रही है तथा इसमें उनके कल्याणकारी भविष्य हेतु कार्य किए जाते हैं। जो व्यक्ति नीचे दिए गए पात्रता के अनुसार पात्र है केवल वही पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठा सकता है।-
- पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्रीय स्तर की योजना है जिसके अंतर्गत भारत के ही नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते है।
- योजना से जुड़ने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से उससे अधिकतम होना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
- पीएम विश्वकर्मा योजना के व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही है जिसके तहत आपका किसी प्रकार के कार्य का होना भी आवश्यक है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत वह सभी व्यक्ति लाभ उठा सकते हैं जो कारपेंटर,नाव बनाने वाले,अस्त्र शस्त्र बनाने वाले,लोहार,ताला बनाने वाले,हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,सुनार,कुम्हार,मूर्तीकार,मोची,राज मिस्त्री,डलिया चटाई झाड़ू बनाने वाले,पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले,नाई,मालाकार,धोबी,दर्जी,मछली का जाल बनाने वाले इन कार्यों में से किसी भी कार्य का संचालन करते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़े व्यक्ति अपने कार्य को बढ़ाने के लिए एवं अन्य कार्य के लिए सरकार से ना मात्रा के ब्याज दर पर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। लोन के साथ-साथ पीएम विश्वकर्मा योजना के सदस्यों के लिए आवश्यकता अनुसार समय-समय पर सहायता राशि में उपलब्ध करवाई जा सकती है इसी के साथ-साथ योजना में व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य बीमा शिक्षा संबंधी इत्यादि लाभों को भी प्रदान करवाया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में कार्य प्रशिक्षण
जिनका आवेदन पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सफल किया जाता है उनके लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण केंद्र भी आयोजित करवाए जा रहे हैं इन प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से उन सभी व्यक्तियों के लिए जो जिस कार्य में संलग्न है उसे उसी के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कार्य बढ़ोतरी के लिए विभिन्न प्रकार की सलाह है भी प्रदान करवाई जाएगी।
राजमिस्त्री से लेकर मोची तक कुल अठारह क्षेत्रों में कार्य कर रहे कारीगरों को लाभ प्रदान करने के लिए यह योजना संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत आवेदन करने वाले कारीगर को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी दौरान 15 दिनो तक प्रतिदिन 500 रुपए की राशि भी प्रदान करवाई जाएगी ताकि कारीगरों की प्रशिक्षण के दौरान आमदनी होती रहे।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निश्चित किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजित करना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आवेदक व्यक्ति की महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- अंत में आपको कैप्चा दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपका पीएम विश्वकर्म योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ 17 सितंबर 2023 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जी के द्वारा करवाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कारीगर वर्ग के व्यक्तियों के लिए सहायता प्रदान हो सके तथा उनका आर्थिक कल्याण हो सके। जो व्यक्ति पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ना चाहते हैं बे ऑनलाइन माध्यम से आसानी पूर्वक आवेदन सफल कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana 2024 – FAQs
पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु फॉर्म कैसे भरें?
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से बताये गए स्टेप को फॉलो करते हुए फॉर्म भर पाएंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ क्या है?
पीएम विश्वकर्मा योजना हेतु आवेदन करने वाले व्यक्तियों को 15 दिन का कार्य प्रशिक्षण और प्रति दिन 500 रुपए दिए जायेंगे।