पीएम आवास योजना राष्ट्रीय स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण तथा सफल योजना रही है जिससे लगभग देश के हर आम से खास सभी व्यक्ति परिचित होंगे। पीएम आवास योजना में करोड़ मकान बिल्कुल ही फ्री में देश के असहाय गरीब मजदूर श्रमिक तथा बेघर व्यक्तियों के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
जो व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सपने में भी यही नहीं सोच भी नही सकते थे कि वे कभी स्वयं के लिए पक्के मकान बनवा पाएंगे आज उनका सपना पूरा हुआ है तथा वह अपने परिवार के समेत बेहतर सुविधा के साथ पक्के मकान में निवास कर पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत यह लक्ष्य रखा गया है कि जब तक देश के प्रत्येक पात्र परिवार के लिए पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो जाता तब तक इस योजना को सुनिश्चित रूप से देश में संचालित करवाया जाएगा। इसी उद्देश्य से 2024 में भी लोगों के लिए मकान देने के कार्य किया जा रहे हैं।
Contents
PM Awas Yojana Registration
पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए उम्मीदवार को आवेदन के तौर पर अपनी पात्रता सिद्ध करने की आवश्यकता होती है उसके बाद ही वह पक्के मकान की सुविधा प्राप्त कर पाता है। योजना की शुरुआत में पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन ज्यादातर ऑफलाइन करवाई जाती थी क्योंकि उस समय तकनीकी सुविधा का उतना प्रचलन नही था।
लोगों की बढ़ती आवश्यकता तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस योजना में आवेदन प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है तथा अधिकांश लोगों के द्वारा अपने आवेदन डायरेक्ट ऑनलाइन सबमिट किए जा रहे है। 2024 में आवेदन प्रक्रिया के लिए योजना का ऑफिशल पोर्टल खोला गया है।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- परिवार समग्र आईडी
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
पीएम आवास योजना के लाभ
जो उम्मीदवार पीएम आवास योजना में 2024 के अंतर्गत अपना आवेदन सबमिट करते हैं उनके लिए बता दे की प्रक्रिया सफल होने पर उन्हें पक्के मकान की सुविधा बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने पर ही दी जाएगी। लाभार्थी सूची में जोड़े जाने के लगभग 1 महीने के अंदर ही पीएम आवास योजना की मकान की 25000 रुपए तक की पहली किस्त उम्मीदवारों के खाते में डाली जाएगी।
पीएम आवास योजना की जानकारी
पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2024 में केवल उन्हीं व्यक्तियों के लिए लाभ दिया जा रहा है जिनको योजना के शुरुआती तौर से अभी तक पक्के मकान का लाभ नहीं मिल पाया है तथा उन्हें अभी भी कच्चे मकानों में निवास करना पड़ रहा है। इस योजना का लाभ परिवार के मुखिया के आधार पर दिया जाता है जिसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए तथा उसकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की ही हो।
पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएम आवास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले तो अपनी डिवाइस में इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर ले।
- वेबसाइट ओपन हो जाए तो होम पेज में जाएं तथा अपने महत्वपूर्ण आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके आगे बढ़े।
- लोगों होते ही आप होम पेज में पहुंच जाएंगे जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन हेतु महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यह लिंक बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से आप आवेदन पत्र तक पहुंच पाएंगे।
- आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाता है तो उसमें दिए गए निर्देशों के आधार पर पूरी जानकारी को निर्धारित स्थान में दर्ज करना होगा।
- आवेदन पत्र में जानकारी दर्ज होने के बाद अपने स्थाई पते की पूरी जानकारी को क्रमवार सेलेक्ट करते जाएं।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और बिना देरी किए सबमिट कर दे।
- आपका आवेदन सफल किया जाएगा जिसका आप प्रिंटआउट सबूत के तौर पर अपने पास रख सकते हैं।