Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana: 1000 रुपए की नई क़िस्त जारी, यहाँ से स्टेटस चेक करें

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को आरंभ किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 30 जून 2024 को राज्य के 65 लाख से भी अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में पहली किस्त की राशि पहुंचा दी है।

इस प्रकार से इस योजना की पहली किस्त के तौर पर 1000 रूपए की धनराशि किसानों को ट्रांसफर की गई है। ऐसे में अगर आप भी राजस्थान राज्य के एक किसान हैं और योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता रखते हैं तो आपको भी इस योजना के लिए आवेदन देना चाहिए।

आज के इस पोस्ट में हम आपको मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में पूर्ण डिटेल प्रदान करने वाले हैं। इस प्रकार से इस लेख के बारे में हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे कि आप कैसे योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।

Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana

राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को गरीब किसानों के लिए शुरू कर दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन किसानों ने अपना आवेदन जमा किया था इन्हें पहली किस्त भी ट्रांसफर कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि 30 जून 2024 को सभी पात्र किसानों के बैंक खाते में पहली किस्त के तौर पर 1000 रूपए स्थानांतरित किए गए हैं।

साथ में यह भी बता दें कि राजस्थान राज्य के 65 लाख किसानों को पहली किस्त की प्रदान राशि दी गई है। दरअसल सरकार चाहती है कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाए। बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6000 रूपए की राशि के अलावा अब राजस्थान राज्य के किसानों को 2000 रूपए की अलग से राशि मिलेगी।

यहां आपको यह भी बता दें कि 30 जून को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के तौर पर एक हजार रूपए दिए गए हैं। जबकि दूसरी और तीसरी किस्त के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को 500-500 किस्त की राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य

राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों की दशा में सुधार करना है। जानकारी के लिए बता दें कि हमारा देश क्योंकि कृषि प्रधान है और यहां की आर्थिक समृद्धि किसानों पर काफी ज्यादा निर्भर करती है।

लेकिन ज्यादातर किसानों की हालात काफी खराब होती है जिसमें अगर सुधार नहीं किया गया तो यह स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। यही वजह है कि सरकार के द्वारा छोटे और सीमांत किसानों की मदद करने के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। इस प्रकार से सरकार का प्रयास है किसानों की इनकम में बढ़ोतरी करना और इनकी आर्थिक स्थिति को समाज में मजबूत करना।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के जो किसान लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता का होना भी आवश्यक है। जानकारी के लिए बता दें कि किसान भारत का नागरिक और राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि किसान का बैंक खाता भी सक्रिय होना चाहिए।

योजना का लाभ केवल ऐसे किसानों को दिया जाएगा जो राज्य के सीमांत और लघु किसानों की श्रेणी के अंतर्गत आते होंगे। इसके अलावा यह भी जरूरी है कि किसान किसी सरकारी विभाग का कर्मचारी नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के किसानों को केवल तभी मिलेगा जब आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए भी अप्लाई करेंगे।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का अगर आपको लाभ उठाना है तो ऐसे में आपके पास अप्लाई करने के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, जमीन के सारे कागजात जैसे खसरा नंबर, जमीन की नकल इत्यादि। इसके अलावा सालाना इनकम का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, एक पासपोर्ट साइज आकार का फोटो, चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी और साथ में हस्ताक्षर या फिर अंगूठे का निशान।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर फार्मर कॉर्नर वाले सेक्शन में जाना है और यहां पर आपको फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को दबा देना है।
  • फिर आपके समक्ष मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का आवेदन वाला पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर अब आपको दो विकल्प दिखेंगे पहला ग्रामीण और दूसरा शहरी विकल्प होगा। यहां पर आपको अपने क्षेत्र के अनुसार ग्रामीण या शहरी ऑप्शन में से किसी एक को चुनकर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालकर फिर अपने राज्य का चयन कर लेना है।
  • अगले चरण के अंतर्गत आपको कैप्चा कोड डालकर गेट ओटीपी वाले विकल्प को दबाना है और फिर जो आपको ओटीपी प्राप्त होगा इसे वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपके सामने इस योजना का फार्म आएगा इसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी जो कृषि संबंधित हैं और व्यक्तिगत हैं इन्हें ध्यान पूर्वक लिख देना है। ‌
  • आपको अब अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा करने के लिए सबमिट वाला बटन दबा देना है। इसके साथ ही आपको इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लेना है।

Leave a Comment