सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए, लाड़ली बहना आवास योजना की नई लिस्ट जारी

आपको लाडली बहना योजना के बारे में तो पता ही होगा जो कि मध्यप्रदेश सरकार की और से लागू की गई है। अतः इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है साथ ही लाभार्थी सूची भी जारी की का चुकी है। अब सभी लाभार्थी बहनों को सहायता राशि की पहली किश्त के आने की बेसब्री से प्रतीक्षा है।

तो यदि आपका भी नाम जारी की गई लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में सम्मिलित किया गया है। तो जाहिर है कि योजना के अंतर्गत आपको पक्का मकान बनाने के लिए अवश्य ही सहायता राशि प्रदान की जायेगी। अब आखिर योजना के अंतर्गत पहली किश्त की राशि कब तक जारी हो सकती है इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है। ऐसे आप लेख को अंत तक पूरा अवश्य पढ़े।

Ladli Behna Awas Yojana First Kist

पीएम आवास योजना के तर्ज पर संचालित की का रही लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत भी लाभार्थी महिलाओं को 1.30 लाख रुपए दिए जाएंगे। अतः इसके बाद लाभार्थी महिलाएं भी अपने परिवार के लिए घर बनाने में सक्षम हो पाएगी। बता दे इस योजना को शिवराज सिंह जी ने लाडली बहना योजना को विस्तृत बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। अतः योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है।

लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि एकमुश्त के बजाय किश्तों के आधार पर दी जाएगी। ऐसे में सभी लाभार्थी महिलाओं को यह प्रतीक्षा है कि पहली किश्त की राशि किस दिन उनके खाते में हस्तांतरित की जायेगी। ताकि वे उनके मकान के निर्माण का कार्य शुरू कर सके, तो इसी की जानकारी यहां पर प्विस्तारपूर्वक रस्तुत की गई है। इसके अलावा जिन्होंने लाभार्थी सूची नहीं देखी तो उनके लिए भी सूची चेक करने के प्रक्रिया प्रस्तुत की गई है।

पहली किश्त कब तक जारी होगी

आपको तो पता ही है कि योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक संपन्न हुई थीं इसके बाद लाभार्थी सूची भी हाल ही जारी कर दी गई है। आपको बता दे कि योजना के अंतर्गत पहली किश्त यानी 25 हजार रूपए की राशि जल्द ही आपके खाते में वितरित कर दी जायेगी।

मिडिया रिपोर्ट तथा सूत्रों की जानकारी के मुताबिक अचार संहिता यानी 26 मार्च से पहले लाडली बहना योजना की पहली किश्त के राशि जारी कर दी जायेगी। हालांकि पहली किश्त को लेकर सरकार की और से कोई आधिकारिक बयान नही दिया गया है।

इस प्रकार दी जाएगी सहायता राशि

आपको बता दे कि पीएम आवास योजना की तरह ही लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत 3 किश्तों के आधार पर सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दे योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में पहली किश्त के रूप में 25 हजार रूपए, 85 हजार रूपए दूसरी किश्त के रूप में तथा तीसरी अंतिम किश्त में 20 हजार रूपए की राशि खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इस प्रकार किश्तों के आधार राशि प्राप्त करके लाडली बहनाए अपना मकान बना पाएंगी।

लाडली बहना योजना के लाभ

  • लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में शामिल होने वाली पात्र महिलाओं को पक्का मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है।
  • जानकारी के मुताबिक करीब 4 लाख 75 हजार मध्यप्रदेश की लड़की बहनों को लाडली बहना आवास योजना से लाभान्वित किया जाएगा।
  • योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को मकान उपलब्ध करवाना है ताकि उनके ऊपर भी रहने के लिए छत हो सके।
  • जो भी महिलाए आवेदन देने से वंचित हो है तो उन्हें पुनः आवेदन करने के लिए योजना के दूसरे चरण शुरू होने की प्रतीक्षा करनी होगी।

लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें?

बता दे योजना की लाभार्थी सूची को चेक किए बिना यह पता लगा पाना असम्भव है कि किन किन आवेदक महिला को योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इसीलिए हम नीचे लाभार्थी सूची चेक करने की आसान प्रक्रिया सांझा करने जा रहे है।

  • लाभार्थी सूची में आवेदक महिला का नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अपने डिवाइस के ब्राउज़र पर वेबसाइट खोल लेने के पश्चात आपको मुख्यपृष्ठ पर दिखाई दे रहे Report विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपके समक्ष कई विकल्प प्रदर्शित होंगे, लेकिन आपको पंचायत बार नामक विकल्प पर ही क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको नए पृष्ठ पर अपने जिले तथा ग्राम पंचायत के नाम का चयन करना होगा।
  • जानकारी का चयन करते ही आपके समक्ष नए पृष्ठ पर आपके गांव की लाभार्थी सूची प्रदर्शित हो जायेगी, जहां से आवेदक महिला का नाम देखा जा सकता है।

मध्यप्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थी सूची के समस्त चरण संपन्न हो चुके है। इसीलिए अब सभी लाभार्थी महिलाओं को योजना की पहली किश्त जारी होने की प्रतीक्षा है ऐसे में आज के इस लेख में हमे पहली किस्त जारी होने की तिथि की जानकारी जानने को मिली। साथ ही लाभार्थी सूची जांचने की भी प्रक्रिया यहां पर प्रस्तुत की गई है।

Ladli Behna Awas Yojana First Kist Date – FAQs

लाडली बहना आवास योजना की पहली क़िस्त कब आएगी?

राज्य सरकार के द्वारा लाडली बहना आवास योजना की पहली क़िस्त जल्द ही सभी पत्र महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी।

लाडली बहना आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें?

मध्य प्रदेश राज्य की निवासी महिलाओं ने लाड़ली बहना आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर लसित चेक कर सकती है।

Leave a Comment