देश के जो आम नागरिक अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो वे सरकार की मदद ले सकते हैं। हमारी केंद्र सरकार ने सोलर पैनल योजना को आरंभ किया है जिसके अंतर्गत देश के सभी लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सहायता की जाती है।
जानकारी के लिए बता दें कि आपके पास अगर सोलर पैनल लगवाने हेतु पर्याप्त जगह है तो तब आपको सरकार सब्सिडी राशि भी प्रदान करती है। हर तरह के पैनल के लिए सरकार ने सब्सिडी अलग-अलग तय की है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने के बाद आप बिजली का फ्री में भी उपयोग कर पाएंगे।
यदि आप सरकार की मदद से सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इसके बारे में हर जानकारी सही से पता होनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप फ्री सोलर पैनल योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अप्लाई करने हेतु सभी मुख्य पहलुओं के बारे में हम आपको आज बताएंगे।
Contents
Free Solar Panel Yojana
हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने अपना लक्ष्य बनाया है कि भारत के ज्यादा से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाए जाएं। इसके तहत हर महीने उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली का मुफ्त में लाभ दिया जाएगा।
ऐसे में जो व्यक्ति अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो इन्हें मुफ्त में बिजली भी मिलती है और वे अपने बिजली के बिल में भी कमी कर पाते हैं। इस तरह से एक बार सौर पैनल लगवाने पर आपको काफी लंबे समय तक के लिए मुफ्त में बिजली उपयोग करने का अवसर मिलता है।
फ्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई सोलर रूफटॉप योजना का उद्देश्य देश में बिजली की खपत को कम करना है। इस तरह से बिजली की खपत कम करके सरकार 30% से लेकर 50% तक बिजली बचा सकती है। बताते चलें कि फ्री सोलर पैनल योजना के तहत सरकार का यह उद्देश्य भी है कि सोलर एनर्जी को देश में बढ़ावा दिया जाए।
यही वजह है कि सरकार द्वारा सोलर पैनल स्थापित करवाने पर उपभोक्ताओं को 20% से 50% तक सब्सिडी का फायदा दिया जा रहा है। बताते चलें कि यदि आप सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो बिजली विभाग पर पड़ने वाले लोड को बहुत ज्यादा कम किया जा सकता है।
फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ
अगर आप फ्री सोलर पैनल योजना के माध्यम से सोलर लगवाने में रुचि रखते हैं तो इसके अंतर्गत आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे :-
- जब आप सोलर पैनल खरीदते हैं तो तब आपको सरकार 40% तक की सब्सिडी प्रदान करती है।
- सोलर पैनल लगवाने के बाद अगर आप अपनी आवश्यकता से ज्यादा बिजली का निर्माण करते हैं तो आप इसे बिजली बोर्ड को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
- अपने घर में सोलर पैनल लगवा कर आप 50% से भी ज्यादा बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।
- सोलर पैनल लगवाने का जो भी खर्चा आपको देना होता है इसे आप मात्र चार-पांच वर्षों में पूरा कर लेते हैं।
- एक बार सोलर पैनल स्थापित करवाने के पश्चात आप 20-22 सालों तक के लिए मुफ्त में बिजली का फायदा उठा सकते हैं।
फ्री सोलर पैनल योजना के लिए पात्रता
अगर आपको फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ प्राप्त करना है तो ऐसे में सरकार ने निम्नलिखित पात्रता शर्तें रखी हैं :-
- फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ आप तभी ले सकते हैं जब आप भारत के स्थाई निवासी होंगे।
- आपके घर की छत पर इतनी जगह होनी चाहिए जहां पर सोलर पैनल आसानी से लग सके।
- सोलर पैनल लगवाने के लिए उपभोक्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है।
फ्री सोलर पैनल योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
आप प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास नीचे बताए गए समस्त दस्तावेज जरूर होने चाहिएं :-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर।
फ्री सोलर पैनल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- फ्री सोलर पैनल योजना हेतु अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब आपको सबसे पहले यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है और इसके लिए आपको अपने राज्य को चुन लेना है।
- आगे फिर आपको उस कंपनी का चयन कर लेना है जहां से आपको बिजली प्राप्त होती है।
- इसके बाद आपको अपना बिजली का कंजूमर नंबर, मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आईडी को सही तरह से दर्ज कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद फिर आपको फ्री सोलर पैनल योजना के पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- अब आपको बहुत ही ध्यान के साथ और बिल्कुल सही-सही अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेना है।
- इसके पश्चात आपको सभी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके अपना फार्म जमा कर देना है।