केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के पिछड़े व्यक्तियों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत उनके लिए ई-श्रम कार्ड बनवाया जाता है। ऐसे व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं तथा जिनकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की है उनके लिए ई-श्रम कार्ड बनवाना काफी आवश्यक है ताकि वे सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सके।
जिन व्यक्तियों का ई-श्रम कार्ड बनवाया गया है उनके लिए सरकार के द्वारा आर्थिक कल्याण हेतु समय-समय पर विशेष स्कीमों की सुविधा प्रदान करवाई जा रही है इसी के साथ-साथ उनके लिए मासिक खर्च चलाने हेतु हर माह सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जा रही है। ई-श्रम कार्ड के द्वारा लगभग 11 लाख से अधिक असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए मासिक राशि प्रदान करवाई जा रही है।
जिन व्यक्तियों के लिए ई-श्रम कार्ड के द्वारा लाभ प्राप्त हो रहा है उनके लिए ई-श्रम कार्ड योजना का बैलेंस चेक करना चाहिए ताकि उनके लिए यह जानकारी प्राप्त हो सके की उनके खाते में मासिक रूप से कितना पैसा आया है तथा अभी तक कुल मिलाकर कितनी किस्त उनके खाते में हस्तांतरित करवाई गई है।
Contents
E Shram Card Balance Check
ई-श्रम कार्ड धारक व्यक्तियों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा हर माह लगभग ₹1000 तक की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि पिछड़े क्षेत्र के व्यक्ति जो रोजगार हेतु कार्य नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं वे इन पैसों की सहायता से अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सके एवं अपनी दैनिक जरूरत को पूरा कर सके।
केंद्र सरकार के द्वारा पात्र व्यक्तियों के लिए दी जाने वाली मासिक किस्त को सीधे उनके खातों में हस्तांतरित करवाया जाता है ताकि उनके लिए सहायता राशि आसानी से प्राप्त हो सके। जिन व्यक्तियों के लिए ई-श्रम कार्ड के द्वारा राशि प्राप्त हो रही है उनके लिए बता दें कि आगामी समय में इस सहायता राशि में सरकार के द्वारा इजाफा किया जाएगा।
ई श्रम कार्ड के लाभ
ई-श्रम कार्ड देश के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के आर्थिक कल्याण के लिए बनवाया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किसी भी लाभ या अन्य सुविधाओं से वंचित न रह सके। ई-श्रम कार्ड के जरिए असंगठित क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार की रोजगार योजनाएं भी चलाई जा रही है जिसके तहत उनके लिए अपने ही क्षेत्र में अच्छे पैमाने पर रोजगार प्राप्त हो सके।
रोजगार योजनाओं के साथ-साथ ई-श्रम कार्ड का उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए किया जा रहा है जैसे पात्र व्यक्ति शैक्षिक क्षेत्र में कर सकते हैं जिसमें उनके बच्चों के लिए पढ़ाई हेतु काफी छूट भी प्रदान करवाई जाएगी। अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाते हैं तो आपके लिए आवश्यकता पड़ने पर सरकार के द्वारा मुफ्त चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
ई-श्रम कार्ड के जरिए पेंशन सुविधा
ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत ई-श्रम कार्ड का लाभ केवल 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए एवं 60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा ऐसे श्रमिक व्यक्ति जो हर माह अपने बैंक खाते में न्यूनतम ₹200 की राशि जमा करते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा 60 वर्ष के बाद पेंशन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
केंद्र सरकार के द्वारा 60 वर्ष के ऊपर वाले श्रमिकों के लिए लगभग ₹3000 तक की पेंशन सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है जो सभी ई-श्रम कार्ड धारक व्यक्तियों के लिए काफी अच्छी बात है। पेंशन प्राप्त करने हेतु श्रमिकों के लिए अपने बैंक के खाते में राशि जमा करना अनिवार्य रूप से आवश्यक है अन्यथा आपके लिए कोई भी पेंशन सुविधा नहीं मिलेगी।
ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक कैसे करें?
अगर आपके पास भी ई-श्रम कार्ड है तो आप घर बैठे अपने ई-श्रम कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि उन्हें ई-श्रम कार्ड के माध्यम से कितना पैसा मिला है तो नीचे दी गई प्रक्रिया आपके लिए काफी सहायता जनक साबित होगी।
- ई-श्रम कार्ड बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।
- होम पेज में आपको ई-श्रम कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या ई- श्रम कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने ई-श्रम कार्ड द्वारा दी जाने वाली अभी तक की सभी प्रकार की राशि का विवरण प्रस्तुत हो जाएगा।
ई-श्रम कार्ड चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ई-श्रम कार्ड बैलेंस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आप अपने श्रमिक रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से जान सकते हैं कि आपका ई-श्रम कार्ड बैलेंस कितना है। जो व्यक्ति ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन सफल कर सकते हैं तथा ई-श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
E Shram Card Balance Check – FAQs
ई श्रम कार्ड बैलेंस कहा देखें?
ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे को आप अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से चेक कर सकते है।
ई श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा?
ई श्रम कार्ड की नई क़िस्त जारी कर दी गयी है, जिसके अंतर्गत सभी ई श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपए की राशि प्रदान करवाई गयी है।