झारखंड राज्य की तरफ से यहां के मूल निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में ऐसे परिवारों के लिए पक्के मकान दिए जाने वाले हैं जिनके लिए पीएम आवास योजना के तहत आवास की सुविधा नहीं मिल पाई है।
इस महत्वपूर्ण योजना को शुरू करते हुए राज्य सरकार के द्वारा पात्र परिवारों से आवेदन भी लिए गए हैं। आवेदन के बाद अब ऐसे परिवारों के लिए पक्के मकान के निर्माण हेतु वित्तीय राशि वितरित किए जाने का कार्य चालू हो चुका है जो की किस्तों के रूप में उन्हें प्रदान की जाने वाली है।
बता दे की राज्य के कुछ जिलों में अबुआ आवास योजना की पहली किस्त का हस्तांतरण भी करवा दिया गया है। जिन परिवारों के लिए इस आवास योजना की पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है उनके लिए जल्द से जल्द अपना पेमेंट स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
Contents
Abua Awas Yojana Payment Check
झारखंड राज्य सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना के पक्के मकान का निर्माण करवाने के लिए 200000 रुपए तक की वित्तीय राशि स्वीकृत की गई है। यह वित्तीय राशि दो कमरों के पक्के मकान के लिए दी जा रही है जो अनुमान के मुताबिक लगभग पर्याप्त है।
ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अबुआ आवास योजना में आवेदन तो किया है परंतु उनके लिए पेमेंट स्टेटस चेक करने की विधि पता नहीं है उनके लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करने का पूरा तरीका बहुत ही आसान तरीके से समझने वाले हैं जिसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
अबुआ आवास योजना क़िस्त के लिए पात्रता
अबुआ आवास योजना के तहत इन पात्र आवेदकों के लिए पहली किस्त वितरित की गई है।-
- ऐसे व्यक्ति जिनके नाम अबुआ आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल है उनके लिए यह पहली किस्त दी गई है।
- जिन व्यक्तियों के बैंक खाते में आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक है उन्हें लाभार्थी किया गया है।
- बता दे कि यह किस्त डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित हुई है अर्थात डीबीटी वाले खातों में ही इसका लाभ पहुंचाया गया है।
- ऐसे व्यक्ति जिनके आवेदन पूर्ण रूप से स्वीकृत हुए है केवल उन्हें यह लाभ दिया गया है।
अबुआ आवास योजना क़िस्त की धनराशि
जैसा कि हमने बताया है कि अबुआ आवास योजना में पक्के मकान के निर्माण के लिए कुल राशि 2 लाख रुपए तक दी जाने वाली है जिसके तहत पहली किस्त के रूप में लाभार्थी के लिए केवल ₹40000 तक ही मिल पाएंगे। इन पैसों की मदद से उन्हें मकान का शुरुआती कार्य पूरा करवाना होगा इसके बाद ही उनके लिए अगली किस्त स्वीकृत होगी।
अबुआ आवास योजना के उद्देश्य
- अबुआ आवास योजना के मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के गरीब परिवारों के लिए पक्का मकान देना है।
- ऐसे परिवार जो पीएम आवास योजना से वंचित रह गए हैं उनके लिए लाभ उपलब्ध करवाना है।
- यहां के गरीब परिवारों के लिए आर्थिक विकास में मदद देना तथा उन्हें उत्तम जीवन यापन के लिए प्रेरित करना है।
- जो परिवार अपनी आय से पक्के मकान का निर्माण करवाने में असमर्थ है उनके लिए पक्के मकान के रूप में आश्वासन प्रदान करना है।
पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक
अबुआ आवास योजना के लाभार्थी व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस चेक करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है जिसके लिए उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी के रूप में अपना पंजीकरण नंबर एवं मोबाइल नंबर आवश्यक होगा। इस विशेष जानकारी की सहायता से ही उनका ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो पाएगा।
अबुआ आवास योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
अबुआ आवास योजना पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करना आवश्यक होगा।-
- पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- अब आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे जहां पर ट्रेक एप्लीकेशन वाला ऑप्शन मिलेगा।
- इस एप्लीकेशन पर क्लिक करते हुए अगले ऑनलाइन पेज पर जाना होगा।
- इस पेज में अपना पंजीकरण क्रमांक एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना जरूरी होगा।
- जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करते ही अबुआ आवास योजना का पेमेंट स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा।
- यहां पर लाभार्थी के लिए सभी प्रकार की किस्तों की स्थिति आसानी से देखने को मिल जाएगी।